Issue 7

सड़को पर अनावश्यक गति अवरोधक हटाने व उनका साईज निर्षारित करने बारे।

उपरोक्त विषय के संदर्भ में मै आपका ध्यान देशभर में राष्ट्रीय मार्गो, लिंक रोड़ व गावों की गलियों में बनाए गए गति अवरोधकों की तरफ दिलाना चाहता हूँ। देशभर में सड़कों और गलियों में न केवल बहुत से अनावश्यक गति अवरोधक बने हुए है बल्कि गलत ढंग से भी उनका निर्माण किया ग न गति अवरोधकों का कोई साईज निर्धारित न होने की वजह से ये लोगों के वाहनों को तो क्षति ५हुपात बल्कि उनके शारीरिक नुक्सान का भी कारण बनते हैं । अत: आपसे सादर निरवेदन है कि भारत सरकार के स्तर पर पूरे देश में राष्ट्रीय, राजकीय मा्गों लिंक रोड़ व गावो की गलियों में बनने वालें गति अवरोधकों (स्पीड ब्रेकर्स) का साइज लंबाई, चौडाई और उंचाई के मानकों से बनाने का नियम को लागू करवाया जाए और सरकार द्वारा प्रमाणित किया जाए । कृप्या विपय की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए उचित कार्यवाही अमल में लाई जाये । इससे लोगों की शारीरिक व वाहन को क्षति को रोकने में बहुत मदद मिलेगी । धन्यव्राद सहित ।

Become a Volunteer

Join with Us