हरियाणा के सिरसा में सक्रिय पर्यावरणवादी व जमींदार गुरविंद सिंह घुम्मन अपनी तरह का अनोखा मिशन चला रहे हैं। ये है ‘ब्यूटीफूल इंडिया, कलरफुल इंडिया’ अभियान। वे तमाम उपयोगी पौधे लगाकर और उपयोगी बीज बांटकर इस मिशन को अंजाम दे रहे हैं। इस अभियान के तहत 2018 में 7 किस्म के 167 पौधे सिरसा में लगाए। इस अभियान को लोगों व सामाजिक संगठनों की तरफ से सकारात्मक प्रतिसाद मिला।
- चंडीगढ़ से कर्मयोगी की रिपोर्ट