सिरसा : गुलजार मोटर्स सिरसा के संचालक एवं समाजसेवी गुरविन्द्र सिंह घुमण
ने बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सी.एम. विण्डो के माध्यम से
एक पत्र भेजकर उन्हें अमूल्य सुझाव भेजे है । गुरविन्द्र सिंह ने अपने पत्र में
जमीन, मकान, दुकान, प्लाट आदि से संबंधित पंजीकृत बैयनामा की एक मूल
प्रति विक्रेता को भी दिए जाने बारे मांग की है । उन्होनें लिखा है कि
ा हसील कार्यालयों
वर्तमान व्यवस्था
तहत क्रेता एवं विक्रेता के
अचल सम्पति जमीन, मकान, दुकान, प्लॉट आदि से संबंधित पंजीकृत बैयनामा
एवं अन्य तमाम वसीका दस्तार्वजों की मूल प्रतिलिपि पंजीकरण के बाद
खरीददार पक्ष को डिलीवर कर दी जाती है और बकाया
प्रति कार्यालय रिकार्ड में चस्पा की जाती है व दूसरी प्रति इंतकाल काउंटर पर
जमा करवा दी जाती है परन्तु रजिस्टरी करवाने वाले बाया या निष्पादक पक्ष
को वर्तमान व्यवस्था के अनुसार संबंधित बैयनामा अथवा वसीका दस्तावेज की
कोई प्रतिलिपि सरकारी तौर पर मुहैया नही करवाई जाती है जबकि अक्सर
विक्रेता या वसीका निष्पादक पक्ष को अपनी आयकर रिटर्न भरने व अन्य तमाम
सरकारी मामलों के संबंध में अपनी अचल सम्पति बैय करने से हुई आय का
विवरण देने के लिए समय-समय पर या यूं कहें कि कई बार इस प्रकार की
वसीका की प्रतिलिपि की आवश्यकता पडती है । इसके चलते उसकी समय
एवं धन की हानि होती है ।
इस प्रकार हरियाणा प्रदेश के साथ-साथ पूरे भारतवर्ष में रोजाना
हजारों लाग रजिस्टरी की मूल प्रति की फोटो कॉपो के लिए या तो प्रोपर्टी
डीलर से सम्पर्क करते है या क्रेता पक्ष रो राग्यर्क कर
में धक्के खाने को मजबूर है। उन्होंने पत्र में लिखा कि तीन प्रति लगाकर
एक प्रति विक्रेता पक्ष को मौके पर ही दी जानी चाहिए। इस प्रकार सरकारी
अफसरशाही की साख और विश्वसनीयता में बढौतरी होने के साथ-साथ
कार्यालयों में समय-समय पर वसीका प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए आने वाले
विक्रेता पक्ष के लोगों की तादाद भी शून्य हो जाएगी और अधिकारियों व
कर्मचारियों पर से काम
बाझ भी हल्का हागा ।